द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के छात्रों और सीबीएसई स्कूलों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब बोर्ड से जुड़े दस्तावेजी कामों के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि रांची के पुंदाग में जल्द ही सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने जा रहा है। सीबीएसई द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उपसचिव रामवीर को रांची का क्षेत्रीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे पुणे क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत थे। रांची में यह कार्यालय पुंदाग स्थित शालीमार बाग के पास एक अपार्टमेंट में खोला जाएगा। अभी वहां सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।
400 से अधिक स्कूलों को मिलेगा फायदा
झारखंड में सीबीएसई से जुड़े 400 से ज्यादा स्कूल हैं। क्षेत्रीय कार्यालय खुलने के बाद स्कूलों को संबद्धता, अपग्रेडेशन और अन्य दस्तावेज संबंधी कार्यों के लिए पटना के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब ये सभी काम रांची में ही पूरे हो सकेंगे। संभावना है कि जून के अंतिम सप्ताह से यह कार्यालय पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा। इसके लिए 43 पदों का सृजन भी किया जा रहा है, ताकि कामकाज सुचारू रूप से चल सके।